बहोरीबंद थाना मे पीड़ित संतोष लोधी के साथ मार पीट करने वाले दो पुलिस कर्मी ए एस आई अजय सिंह और आरक्षक (447)धीरज तिवारी हुए लाइन अटैच-न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस

 


     बहोरीबंद  थाना मे पीड़ित संतोष लोधी के साथ मार पीट करने वाले दो पुलिस कर्मी ए एस आई अजय सिंह और आरक्षक (447)धीरज तिवारी हुए लाइन अटैच 




कटनी :   बहोरीबंद थाना मे पीड़ित संतोष लोधी के साथ मार पीट करने वाले दो पुलिस कर्मी ए एस आई अजय सिंह और आरक्षक (447)धीरज तिवारी को  लाइन अटैच क़र दिया गया है उक्त घटना ने यह साबित क़र दिया की थानो मे पुलिस द्वारा लोगो के साथ किस तरह का व्यवहार किया जाता है कटनी मे क्यू आर जैसी पहल को थानो मे पुलिस कर्मीयों के सामने क्या ही मायने है ये तो आप इस घटना से समझ ही गये होंगे. मामला को तुल पकड़ता हुआ देख अनन फनन मे आज थाना बहोरीबंद के चोरी के समन्धित मामले संतोष लोधी के साथ थाना में मारपीट के आरोप के कारण ए एस आई अजय सिंह एवं आरक्षक (447) धीरज तिवारी को लाइन अटैच किया गया है इसके साथ ही दोनों पुलिस कर्मी के ऊपर लगाए गए आरोप के सम्बन्ध में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद को जांच सौपी गई है

Post a Comment

Previous Post Next Post