चालानी कार्यावाही क्या बंद हुई, लटक गया जुहला यातायात सुरक्षा चौकी मे ताला?
कटनी : कटनी जिले की बहुत चर्तित पुलिस चौकी मे एक जुहला यातायात हाइवे सुरक्षा चौकी जो कुछ महीने पूर्व विवादो मे घिरी थी जुहला हाईवे सुरक्षा चौकी के स्टाफ द्वारा पूर्व मे हाईवे पर आवारा पशुओं को लेकर भी चौकी ने पहल की थी व ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाती थी पूर्व एस.पी. कटनी के कार्यकाल के समय यहां से आने जाने वाले लोगो को यहां चलानी कार्यवाही का सामना करना पड़ता था परन्तु नवागत एस. पी. कटनी आने के बाद यातायात विभाग कटनी की चलानी कार्यवाही मे रोक सी लग जाने के कारण इस चौकी मे हमेसा ताला ही लटका मिलता है खींचतान की लड़ाई मे गौरतलब है की मार्च 2025 में मिडिया रिपोर्ट अनुसार जुहला चौकी की चौकी प्रभारी मोनिका खड़से के व्यवहार को विवादित बताया गया—उन पर पत्रकारों को चौकी में बैठने से रोकने का आरोप था सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कुछ दिनों तक इस जुहला चौकी की कमान ए एस आई राजेश कोरी को भी सोपी गई परंतु उनका भी स्थनांतरण कटनी के ही किसी अन्य थाने मे होने के चलते अब यहां ताला ही लटका मिलता है?
Post a Comment