*पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त थाना प्रभारीयो को मादक पदार्थ पर सख्त कार्यवाही करने का दिया निर्देश* नशीली कफ सीरप कोरेक्स मादक पदार्थ अवैध कुल 55 शीशीयाँ कीमत 9075/- रूपये जप्त -न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस

 *पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त थाना प्रभारीयो को मादक पदार्थ पर सख्त कार्यवाही करने का दिया निर्देश* 


नशीली कफ सीरप कोरेक्स  मादक पदार्थ को अवैध  कुल 55 शीशीयाँ कीमत  9075/- रूपये जप्त





रिपोर्टर : हेमंत सिंह


कटनी :कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारीयो को मादक पदार्थ पर सख्त कार्यवाही करने हेतु दिये गए निर्देशों  के पालन मे अति पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया, उप पुलिस अधीक्षक श्री उमराव सिंह के नेतृत्व मे दिनांक 13/8/2025 को थाना प्रभारी रीठी निरीक्षक राखी पाण्डेय एवं उनके स्टाफ  उप निरीक्षक दिनेश सिंह चौहान, आर.ज्ञानेन्द्र ,आर. अमन सिंह, आर.शहंशाह, आर.इन्द्र के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान रीठी वाय पास मेन रोड पर एक काले रंग की विना नम्बर की गाड़ी मे मोटर साइकिल की टंकी पर सफेद रंग का थैला रखे एक व्यक्ति पुलिस चेकिंग को देख कर हडवडा कर भागने लगा जिसे स्टाफ सहित घेरा बन्दी कर उक्त थैले को चेक किया गया जिस के अन्दर खाकी कार्टून मे कुछ शीशीयाँ रखी होना पाई गई सन्देही का नाम पूछने पर छोटू उर्फ दिनेश गर्ग पिता राम लल्लू गर्ग भटवा मुहल्ला रीठी बताया गया उक्त शीशीयो के सम्बन्ध मे पूछने पर नशीली कफ सीरप कोरेक्स होना वताया गया विधित नियमो का पालन करते हुए उक्त नशीली मादक पदार्थ को अवैध कब्जे पर कुल 55 शीशीयाँ कीमत करीब 9075/- रूपये  एवं एक मोटर साइकिल जप्त कर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/21 ,22  NDPS  एवम 5/13 मध्य प्रदेश drug control Act का अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।


सराहनीय भूमिका- निरीक्षक राखी पाण्डेय,उप निरीक्षक दिनेश सिंह चौहान, आर.ज्ञानेन्द्र ,आर. अमन सिंह, आर.शहंशाह, आर.इन्द्रभान ।

Post a Comment

Previous Post Next Post