लापरवाह वाहन ने नर्स की ले ली जान, थाना माधव नगर की झिंझरी चौकी अंतर्गत... लापरवाह वाहन चालकों पर हो सख्त कार्यवाही तो रुक सकता है मौत का सीलसिला

 लापरवाह वाहन चालक ने नर्स की ले ली जान, थाना माधव नगर की झिंझरी चौकी अंतर्गत...


 लापरवाह वाहन चालकों पर


हो सख्त कार्यवाही तो रुक सकता है मौत का सीलसिला


कटनी : पुलिस चौकी झिंझरी अंतर्गत मृतिका प्रीति कुशवाहा पति दीपक कुशवाहा उम्र 32 वर्ष  जाँच दौरान  मृतिका के देवर सुधीर कुशवाहा पिता अनुज कुशवाहा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम पडुआ, अपने कथन  मे बताया कि मेरी भाभी प्रीति कुशवाहा गोरी हास्पिटल कटनी मे नर्श का काम करती थी। जो मेरी भाभी प्रीति कुशवाहा रात्री नर्श डियूटी मे गौरी हास्पिटल मे गई थी। दिनांक 07/08/25 के सुबह 7.30 बजे की बात है। मै रक्षा बंधन का सामान लेने अपने घर से कटनी जा रहा था। कि रास्ते पीरबाबा नदी के ऊपर देखा की मेरी भाभी अपनी स्कूटी क्रमांक MP21ZA3038 से घर वापिस आ रही थी। तभी एक बाहन क्रमांक 24 BH 7498K के चालक द्वारा तेज रफ्तारा व लापरवाही पूर्वक बाहन चलाकर राग साईड से जाकर मेरी भाभी की स्कूटी मे टक्कर मार दिया जो मेरी भाभी घायल हो गई तब मै तथा मेरे साथी मोनू कुशवाहा ने वाहन से तत्काल इलाज करवाने जिला अस्पताल कटनी ले गये थे। जिला अस्पताल कटनी मे डाँक्टर साहब द्वारा भाभी को भर्ती कर लिये चैक किये तब डाँक्टर साहब ने भाभी को जिला अस्पातल कटनी मे ही मृत घोषित कर दिये जाने पर पुलिस वालो ने मेरी भाभी का पोस्टमार्टम करवाये थे। वाहन क्रमांक 24 BH 7498K के चालक द्वारा मेरी भाभी का एक्सीडेंट करने से आई चोटो के कारण मेरी भाभी की मृत्यु होना बताया है कि जाँच पर आरोपी बाहन क्रं. 24 BH 7498K के चालक के विरूद्ध प्रथम दृष्टया अपराध धारा 281, 106(1) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।  नाम मृतिका प्रीति कुशवाहा पति दीपक कुशवाहा उम्र 35 वर्ष निवासी पडुआ थाना माधवनगर जिला कटनी (म.प्र.) दिनांक समय मृत्यु दिनाक 07/08/25 के 08/10 ए.एम. बजे  मृतिका प्रीति कुशवाहा पति दीपक कुशवाहा उम्र 35 वर्ष निवासी पडुआ थाना माधवनगर जिला कटनी (म.प्र.) लाने वाला नरेन्द्र कुशवाहा उपरोक्त मरीज को मृत अवस्था मे शास. जिला अस्पत कटनी मे दिनांक 7/8/25 के 08.10 ए.एम. बजे लाया गया शव को शवग्रह मे रखा गया कि सूचना पर मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया.

Post a Comment

Previous Post Next Post