जैन नर्सरी इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी में धूमधाम से मनाया गया 79 वॉ स्वतंत्रता दिवस
राष्ट्रीय पर्व स्वंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में वियालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ के डारेक्टर प्रकाशचंद जैन प्राचार्य, श्रीमति वर्षा जैन, मुख्य अतिथि ए.पी.चतुर्वेदी आर.के.त्रिपाठी, आप पार्टी जिलाध्यक्ष अनिल सिंह सेंगर, बी.के मिश्रा, राजेश प्यासी द्वारा माँ सरस्वती का पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसी क्रम में मुख्य अतिथि एवं डायरेक्टर महोदय के द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं तिरंगे का अभिवादन करते हुए राष्ट्रगान का गायन किया गया । समूचा विद्यालय परिसर भारत माता के जयघोष से गुजांयमान हो गया मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि तथा सभी अतिथियो को पुष्पगुच्छ प्रदान किया गया इस क्रम में बच्चों द्वारा राष्ट्रगान, स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर इस महापर्व को यादगार बनाने का प्रयास किया गया, विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा एक से बढ़ कर एक नृत्य प्रस्तुति दी गई जबकि स्वतंत्रता दिवस से सम्बधित भाषण दे कर सभी के अंदर देश भक्ति,जगाने का अनूठा प्रयास किया गया विद्यालय की प्राचार्या एव उप प्राचार्य परम जैन शिक्षकगण सीमा सोनी, सुनीता मिश्रा, स्वाती नामदेव,वर्षा गर्ग,अंकिता,मैडम,बसंत गुप्ता, पाण्डेय सर, सोनम सोनी, प्रिया सेन, कुशल मार्गदर्शन एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती वर्षा जैन जी ने अपने संदेश में सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा देश की प्रगति में सभी को कर्तव्यनिष्ठ रहकर अपना योगदान देने का संदेश दिया। आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विघालय परिवार के सभी शिक्षक गणों के साथ सभी सहयोगियों का योगदान रहा.
Post a Comment