*ग्राम जरवाही में शुक्रवार की दरम्यानी रात पति ने गर्भवती पत्नी की पत्थर पटककर की हत्या*

 *ग्राम जरवाही में शुक्रवार की दरम्यानी रात पति ने गर्भवती पत्नी की पत्थर पटककर की हत्या* 



रिपोर्टर : हेमंत सिंह


कटनी: माधवनगर थाना क्षेत्र के निवार पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम जरवाही में शुक्रवार की दरम्यानी रात पति ने गर्भवती पत्नी की पत्थर पटककर हत्या कर दी। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार घटना उस समय हुई, जब पत्नी घर पर अकेली थी। वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।



जानकारी के मुताबिक ग्राम बिलहरी निवासी विशाल बर्मन की पुत्री प्रिया उर्फ शिवानी बर्मन की शादी 6 महीने पहले ग्राम जरवाही निवासी रवि बर्मन के साथ हुई थी। बताया जाता है कि रवि बर्मन नशे का आदि है। जिसको लेकर पति पत्नी में विवाद भी होता रहता था। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात रवि बर्मन ने घर पर सो रही पत्नी शिवानी बर्मन के सिर पर पत्थर पटककर उसकी निर्मम हत्या कर दी। घटना की जानकारी सुबह मायके पक्ष को लगी। खबर मिलते ही मायके पक्ष के लोग ग्राम जरवाही पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाई और मर्ग कायम करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post