रक्षाबंधन एवं कजलियां पर्व पर शासकीय अवकाश होने से 9 एवं 10 अगस्त को नहीं होगा वेंकट पुस्तकालय का संचालन
कटनी - निगमायुक्त नें नगर वासियों को भाई- बहन के पवित्र रिश्ते रक्षाबंधन तथा आपसी सौहार्द के प्रतीक कजलिया पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की है।
निगमायुक्त नें आम जनमानस को सूचित किया है कि रक्षा बंधन पर्व पर शनिवार 9 अगस्त तथा कजलिया पर्व रविवार 10 अगस्त को शासकीय अवकाश होने के कारण नगर निगम द्वारा संचालित वेंकट पुस्तकालय का संचालन बंद रहेगा। छात्र-छात्राओं, नागरिकों, पाठकों सहित प्रबुद्धजनों एवं जनसामान्य के लिए 11 अगस्त सोमवार से वेंकट पुस्तकालय का संचालन यथावत किया जायेगा।
Post a Comment