कटनी कलेक्टर के निर्देश पर आरटीओ ने की कार्यवाही
परमिट नियमों के उल्लंघन पर बस हुई जब्त
कटनी – कटनी कलेक्टर के निर्देश पर आरटीओ ने शुक्रवार को यात्री वाहनों की सघन जांच करते हुये परमिट नियमों के उल्लंघन पर बस को जब्त कर लिया।
चेकिंग के दौरान, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष पॉल ने वाहन क्रमांक एमपी 17 पी 2711 की जांच की। जांच में पाया गया कि यह वाहन बारात परमिट पर चल रहा था, लेकिन इसके अंदर सामान्य यात्रियों का परिवहन किया जा रहा था। यात्रियों को टिकट भी दी जा रही थी, जो कि परमिट के नियमों का उल्लंघन है। इस गंभीर अनियमितता को देखते हुए, परिवहन अधिकारी ने वाहन को बिना परमिट मानकर जब्त कर लिया। वाहन को आगे की कार्रवाई के लिए कुठला थाना में खड़ा किया गया है।
Post a Comment