न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस *💥घर को आग के हवाले करने पहुँचे तीन नकाबपोश, पूर्व Arms Dealer परिवार बाल-बाल बचा,CCTV में कैद नकाबपोश बदमाश,फैली दहशत💥*

 न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस *💥घर को आग के हवाले करने पहुँचे तीन नकाबपोश, पूर्व Arms Dealer परिवार बाल-बाल बचा,CCTV में कैद नकाबपोश बदमाश,फैली दहशत💥* 

    


रिपोर्टर : हेमंत सिंह                           


 कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: शहर की शांति और सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। माधवनगर थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मंगलवार देर रात करीब 2:30 बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने पूर्व arms dealer नाज़िम ख़ान के घर पर आग लगाने की सनसनीखेज़ कोशिश की। स्कूटी पर सवार होकर आए आरोपियों ने घर के मुख्य दरवाज़े पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने का प्रयास किया। पूरी घटना घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। गनीमत रही कि घर के गार्डन में पानी उपलब्ध होने के कारण समय रहते आग बुझा दी गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। यदि आग फैलती, तो परिवार की जान पर बन सकती थी। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यह घटना किसी पुरानी रंजिश से जुड़ी हो सकती है और बदमाश पूरे परिवार को आग के हवाले करने की साजिश रच रहे थे।


घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। नाज़िम ख़ान ने तत्काल पुलिस को शिकायत दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर माधवनगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर दी गई है। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।

कटनी शहर में पिछले कुछ समय से आपराधिक घटनाओं की श्रृंखला लगातार बढ़ रही है। कभी चोरी, कभी लूट और अब सीधी तौर पर घर को जलाने की कोशिश। यह सिर्फ एक व्यक्ति या परिवार को निशाना बनाने की बात नहीं है, बल्कि पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था और आम लोगों की चिंता का विषय बन गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post