*💥खबरों में प्रचार प्रसार तक ही सिमित नगर निगम विभाग💥*
*💥जनहित की सुरक्षा पर आमनागरिक ने सड़क पर गड्डे पूरने का उठाया जिम्मा💥*
रिपोर्टर : हेमंत सिंह
पढ़े पूरी खबर देखे फोटो वीडियो
कटनी : कुठला थाना क्षेत्र का ट्रांसपोर्ट नगर मार्ग का यह जहाँ नजारा जहाँ सड़को की बत्तर हालतो के कारण आए दिन कोई ना कोई सड़क हादसा का शिकार हो रहा जिसमे उपस्थित नागरिको द्वारा कटनी नगर पालिका निगम विभाग में भी काफी बार सड़को की सुधार कार्य जानकारी भी दी गईं लेकिन, नजर फेरता नगर निगम विभाग ने आज दिनांक तक सड़को की मरम्मत का कार्य नहीं किया गया और वही बारिश के मौसम में सड़को में बने बड्डे बड्डे गड्डो में बारिश का पानी जमा होने के कारण सड़क नजर नहीं आता, जिस कारण किसी भी वाहन चालक के साथ दुर्घटना घटित हो शक्ति है, नगर निगम की नाकामी को देखते हुए स्थानीय मजदूर के द्वारा स्वम ही किसी के साथ कोई अनहोनी ना हो इसके चलते सड़क किनारे पड़े इट्टो के ढेर से उठा उठा कर गड्डा भरने का जिम्मा उठाया।
Post a Comment