जनप्रतिनिधियों और कलेक्‍टर, एसपी ने लिया माइनिंग कॉन्‍क्लेव की तैयारियों का जायजा मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्‍यातिथ्‍य में आयोजित होगा मा‍इनिंग कॉन्‍क्‍लेव

 जनप्रतिनिधियों और कलेक्‍टर, एसपी ने लिया माइनिंग कॉन्‍क्लेव की तैयारियों का जायजा


मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्‍यातिथ्‍य में आयोजित होगा मा‍इनिंग कॉन्‍क्‍लेव



कटनी  - जिले की समृद्ध खनिज संपदा के खनन क्षेत्र में निवेश संवर्धन और आधुनिक तकनीकों को अपनाकर खनिज संसाधनों के कुशल उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से कटनी जिले में 23 अगस्‍त को मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्‍य आतिथ्‍य में माइनिंग कॉन्‍क्‍लेव का आयोजन होना है। इसके मद्देनजर सोमवार को विधायक विजयराघवगढ़ श्री संजय सत्‍येन्‍द्र पाठक, विधायक मुड़वारा श्री संदीप जायसवाल और कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्‍वकर्मा सहित खनिज विभाग और वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने आयोजन स्‍थल कटनी शहर के होटल अरिंदम का निरीक्षण किया।


          इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहेरिया, एसडीएम कटनी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, उपसंचालक खनिज रत्‍नेश दीक्षित, नगर निगम कमिश्‍नर नीलेश दुबे, विवेक श्रीवास्‍तव, आरटीओ संतोष पाल, यातायात निरीक्षक राहुल पाण्‍डेय आदि मौजूद रहे।


          कटनी में आयोजित होने वाली माइनिंग कॉन्‍क्‍लेव में प्रदेश सहित देश भर के खनन क्षेत्र में कार्य करने वाले नामचीन उद्योगपति शामिल होंगे।


          इस कॉन्‍क्‍लेव में देश और प्रदेश के नामचीन उद्योगपतियों ने शामिल होने के लिए रूचि प्रदर्शित किया है। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्‍थल का मुआयना कर मंचस्‍थल, प्रदर्शनी स्‍थल, उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन चर्चा स्‍थल, सेक्‍टोरियल प्रेजेंटेशन, पार्किंग स्‍थल आदि का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post