कट्टा लहराते युवक का वीडियो वायरल होने पर रंगनाथ पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

    कट्टा लहराते युवक का वीडियो वायरल होने पर रंगनाथ पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार




कटनी:  थाना रंगनाथ नगर क्षेत्र में कट्टा लेकर युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया तथा सीएसपी नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने वीडियो में दिख रहे युवक रोशन ठाकुर पिता गजराज ठाकुर उम्र 23 वर्ष, निवासी लक्ष्मी पान भंडार, पाठक वार्ड, थाना रंगनाथ नगर को गिरफ्तार किया।


गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा, एक पिस्टल तथा कुल चार जिंदा कारतूस जब्त किए गए। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।


पुलिस द्वारा की गई यह त्वरित कार्रवाई क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक सशक्त कदम माना जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post