💥कटनी कलेक्ट्रेट में फर्जी नियुक्ति और जिले की जर्जर स्कूल व्यवस्था पर आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, सौंपा ज्ञापन💥

 💥कटनी कलेक्ट्रेट में फर्जी नियुक्ति और जिले की जर्जर स्कूल व्यवस्था पर आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, सौंपा ज्ञापन💥



आज आम आदमी पार्टी, जिला कटनी द्वारा पार्टी के जिलाध्यक्ष एड. अनिल सिंह सेंगर के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण ज्ञापन महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित करते हुए माननीय कलेक्टर महोदय को सौंपा गया। इस ज्ञापन में दो गंभीर मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई की माँग की गई:


 1. फर्जी नियुक्ति का गंभीर मामला

कटनी कलेक्ट्रेट कार्यालय में श्री रत्नेश मिश्रा नामक व्यक्ति द्वारा बिना किसी नियुक्ति आदेश के स्टेनो शाखा में कार्य किया जा रहा है।

 इस व्यक्ति के पास कोई वैध नियुक्ति पत्र, वेतन भुगतान रजिस्टर, या उपस्थिति रजिस्टर में नाम दर्ज नहीं है।

 तथ्यों के बावजूद 28जुलाई 2025 को जिलाध्यक्ष द्वारा दिए आवेदन के बाद भी संबंधित अधिकारी द्वारा उसे हटाने की कार्यवाही न कर संरक्षण दिया जा रहा है। 

 इस फर्जी नियुक्ति से प्रशासनिक गोपनीयता, पारदर्शिता और शासन की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह लग गया है।

 2. जिले के सरकारी स्कूलों की जर्जर स्थिति

कटनी जिले के कई सरकारी स्कूल खंडहर बन चुके हैं, जहाँ बच्चों की जान जोखिम में है।

 उदाहरण: चरगवां, मवई, घुघरा, सुरकी,पौडी, जुगीयाकाप ,आदिवासी टोला मोहनिया,सिहुडी जैसे ग्रामों में स्कूलों की छतें टूट चुकी हैं, दीवारें दरक रही हैं, मैदान नहीं हैं और अधूरे भवन वर्षों से खड़े हैं।

 बच्चों को तिरपाल और असुरक्षित कमरों में पढ़ने को मजबूर किया जा रहा है।


 ज्ञापन में प्रमुख माँगें:

1. रत्नेश मिश्रा की नियुक्ति की निष्पक्ष जाँच और दोषियों पर FIR हो।

2. सभी फर्जी नियुक्तियों की सूची सार्वजनिक की जाए।

3. जिले के सभी जर्जर स्कूल भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो।

4. चरगवां (मवई) व बहोरीबंद उत्कृष्ट स्कूल भवन घोटालों की उच्चस्तरीय जाँच हो।

एड. अनिल सिंह सेंगर, जिलाध्यक्ष ने कहा:

"क्या शासन की गोपनीय फाइलें बिना नियुक्ति व्यक्ति के हवाले की जाएँगी? क्या यह लोकतंत्र और जनता के विश्वास के साथ धोखा नहीं है?"

      आम आदमी पार्टी ने प्रशासन से इन दोनों गंभीर मामलों पर तत्काल कार्रवाई कर जनविश्वास बहाल करने की माँग की है।

     इस दोरान लोकसभा अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह,जिला अध्यक्ष अनिल सिंह सेंगर, उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, उमाशंकर पटेल,संतोष सिंह,लखन सिंह, विनय लोधी, प्रायांशु सिंह, अरविंद सिंह,दीपक पटेल, पूरन दुबे, अंकित खरे, सूर्या पटेल,अफरोज खान,परषोत्तम कुशवाहा, करन दहिया,विकास श्रीवास्तव,सुदामा ईदनानी,अर्जुन कुशवाहा,कल्लू यादव, अभिनंदन सिंह, ब्राजेंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह,सुखदेव यादव, कुर्री कोल आदि सेकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post