निगम द्वारा संचालित शालाओं के स्टाफ की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक प्रणाली से होगी दर्ज

 निगम द्वारा संचालित शालाओं के स्टाफ की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक प्रणाली से होगी दर्ज



 


बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही होगा

 वेतन का आहरण


निगमायुक्त ने जारी किया आदेश


कटनी - नगर निगम द्वारा संचालित शालाओं में शिक्षक-

शिक्षिकाओं व लिपिकों की नियमित दैनिक उपस्थिति के साथ

 ही डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे है।


इस संबंध ने निगमायुक्त  नीलेश दुबे ने नगर पालिक निगम

 कटनी द्वारा संचालित के.सी.एस.उच्चतर माध्यमिक

 शाला,साधूराम उच्चतर माध्यमिक शाला एवं ए. रविन्द्रराव

 उच्चतर माध्यमिक शाला में शैक्षणिक एवं विद्यालयीन कार्यों

 में संलग्न शिक्षक-शिक्षिकाओं, लिपिक आदि संवर्गों की

 प्रतिदिन निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित

 कराने  हेतु बायोमेट्रिक अटेंडेंस व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है।


 

      निगमायुक्त  ने उक्त तीनों शालाओं के शिक्षक, शिक्षिका

 लिपिक व अन्य संवर्गों को अनुशासन बनाए रखते हुए निगम

 द्वारा बनाई गई बायोमेट्रिक अटेंडेंस व्यवस्था का पालन करते

 हुए  उक्त सिस्टम में ही उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।



आयुक्त द्वारा जारी आदेश में तीनों शालाओं के प्राचार्य को

 प्रतिमाह बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति को प्रमाणित

 करते हुये वेतन आहरण की अनुशंसा उपरांत ही कर्मचारियों

 के वेतन आहरण की कार्यवाही किए जाने का लेख किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post