मृत भाई को न्याय दिलाने दर-दर भटक रही बहन मुख्यमंत्री के सामने करेगी आत्मदाह -न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस

 मृत भाई को न्याय दिलाने दर-दर भटक रही बहन मुख्यमंत्री के सामने करेगी आत्मदाह -न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस



रिपोर्टर : हेमंत सिंह


कटनी :मध्य प्रदेश के कटनी में मृत भाई को न्याय दिलाने दर दर भटक रही बहन मुख्यमंत्री के सामने करेगी आत्मदाह!

  सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार माधव नगर में रोहित चंचलानी मर्डर कांड पर रोहित की बहन अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए दर दर भटक रही है और अब न्याय नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दे दी ! 

  लगातार शिकायतों के बाद भी एसआईटी टीम तो बनाई गई लेकिन एसआईटी टीम में जांच कर रहे अधिकारी ही मामले की लीपापोती करते नजर आ रहे हैं जिस तरह से जांच अधिकारी संजय दुबे जांच को प्रभावित कर रहे हैं क्योंकि इस हत्याकांड पर प्रकाश आहूजा के ऊपर आरोप लग रहा है उनसे नजदीक एक जनप्रतिनिधि एवं संजय दुबे के साले का प्रकाश आहूजा से सीधा संबंध है जिसको लेकर अब SIT की जांच भी प्रभावित हो रही है जिससे नाराज होकर रोहित चंचलानी की बहन कशिश चंचलानी सामूहिक रूप से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सामने आत्मदाह करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post