स्कूल मे "दिल चोरी साड्डा हो गया " फूहड़ गाने मे टीचर ने लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल -न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस
स्वतंत्रता दिवस पर शासकीय स्कूल में मर्यादा भंग
कटनी जिले के बहोरीबंद तहसील के शासकीय ए.एल. राय हायर सेकेंडरी स्कूल बचैया में स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर बेहद शर्मनाक नजारा देखने को मिला। जहां एक ओर देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव की गूंज रही, वहीं इस विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान सामाजिक मर्यादाओं को तार-तार किया गया।
जानकारी के अनुसार, स्कूल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बीच आईसीटी इंस्ट्रक्टर सत्येंद्र पटेल ने विद्यालय की छात्राओं को मंच पर बुलाकर फूहड़ गीतों पर अभद्र नृत्य कराया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य की मौजूदगी रही, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि वे मंच पर गहरी नींद में सोए रहे और किसी भी प्रकार की रोकथाम नहीं कर पाए।
गांव के कई अभिभावकों और ग्रामीणों का कहना है कि राष्ट्रीय पर्व जैसे गरिमामय अवसर पर इस प्रकार की हरकतें न केवल शिक्षा के मंदिर की पवित्रता को कलंकित करती हैं बल्कि बच्चियों की गरिमा को भी ठेस पहुँचाती हैं। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरा आक्रोश जताया और जिम्मेदार अधिकारियों से कठोर कार्रवाई की मांग की है।
खास खास
फूहड़ नृत्य का आयोजन: ICT इंस्ट्रक्टर द्वारा छात्राओं को मंच पर बुलाकर अशोभनीय गीतों पर नृत्य करवाना न केवल शिक्षा की गरिमा के विपरीत है, बल्कि यह छात्राओं की गरिमा और मानसिक विकास पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है।
प्राचार्य की लापरवाही: कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्राचार्य की नींद में होना उनके कर्तव्यों में घोर लापरवाही दर्शाता है। यह गंभीर प्रशासनिक चूक है।
ग्रामीणों और अभिभावकों का आक्रोश: समाज के जागरूक नागरिकों द्वारा इसका विरोध किया जाना उचित है। उनकी प्रतिक्रिया इस बात का संकेत है कि ग्रामीण समाज अब अपने बच्चों के भविष्य को लेकर सजग और संवेदनशील हो चुका है।
शिक्षा विभाग की चुप्पी: विभाग की ओर से अभी तक कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया न आना प्रशासनिक उदासीनता की ओर संकेत करता है। इससे यह भी आशंका उठती है कि कहीं यह घटना दबा तो नहीं दी जाएगी।
फिलहाल इस घटना पर शिक्षा विभाग की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है। अब देखना होगा कि जिम्मेदार तंत्र इस गंभीर लापरवाही पर क्या कदम उठाता है।

Post a Comment