न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस -अवैध शराब निर्माण, विक्रय एवं परिवहन के विरूद्ध हुई बड़ी कार्रवाई 💥लोक जनसुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम मे आ रही ग्रामो मे बिकने वाली अवैध शराब की शिकायते 💥

 अवैध शराब निर्माण, विक्रय एवं परिवहन के विरूद्ध हुई बड़ी कार्रवाई


 💥लोक जनसुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम मे आ रही ग्रामो मे बिकने वाली अवैध शराब की शिकायते 💥


कटनी  - ग्राम हरदुआ कुडो में आयोजित लोक जनसुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान अवैध शराब निर्माण एवं विक्रय की शिकायत मिलने के बाद  आबकारी विभाग और पुलिस थाना कुठला की संयुक्त टीम ने आबकारी वृत्‍त बहोरीबंद के अंतर्गत कुचबंदिया मोहल्ला हरदुआ में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुये भारी मात्रा में अवैध महुआ लाहन और हाथ भट्टी मदिरा जब्त


की है।


 टीम ने दबिश के दौरान प्लास्टिक के गुम्मों में छिपाया गया 1 हजार 125 किलोग्राम महुआ लाहन और 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्‍त की। जब्त की गई सामग्री की कुल अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 72 हजार 500 रुपये आंकी गई है। टीम द्वारा मौके पर ही महुआ लाहन को नष्ट कर दिया गया। इस मामले में, आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क और च के तहत कुल 5 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।


इस संयुक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस.बी. कोरी, आबकारी उप-निरीक्षक केशव उइके, के.के. पटेल, अतुल कुटार, आंचल प्रजापति के साथ-साथ आबकारी आरक्षक रामसिंह, राजेश गौंटिया, चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, किसनलाल बराडिया, सैनिक प्रभु लाल सेन और पुलिस थाना कुठला के मुख्‍य आरक्षक एवं आरक्षक शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post