माधवनगर के इंडोर हॉल में हुई कुश्ती प्रतियोगिता
कटनी - खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालय द्वारा जिले में तीन दिवसीय विविध खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में शनिवार को माधवनगर के इंडोर हॉल में कुश्ती के मुकाबले का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कई युवा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
कुश्ती प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग में रवि वंशकार ने पहला स्थान हासिल किया जबकि साहिल वंशकार दूसरे और चाँद वंशकार तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में अंश वंशकार ने बाजी मारी जबकि चंद्रपाल चौधरी को दूसरा और सत्यजीत गुप्ता को तीसरा स्थान मिला। वहीं, बालिका वर्ग में चाँदनी वंशकार प्रथम, भूमि बक्सेल द्वितीय और सीता यादव तृतीय रहीं।

Post a Comment