*💥लापरवाह आबकारी विभाग शराब दुकानों को शील लगाकर छोड़ा शराब ठेकेदारो के गुर्गो के हवाले, धड़ल्ले से अवैध रूप से देशी अंग्रेजी शराब दुगनी दामों पर बेच रहे 💥*

 *💥लापरवाह आबकारी विभाग शराब दुकानों को शील लगाकर छोड़ा शराब ठेकेदारो के गुर्गो के हवाले, धड़ल्ले से अवैध रूप से देशी अंग्रेजी शराब दुगनी दामों पर बेच रहे 💥* 


न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /रिपोर्टर : हेमंत सिंह 


कटनी : जिला कलेक्टर ने आबकरी विभाग को दिए आदेश कि स्वतंत्रता दिवस अवसर पर कटनी जिले के समस्त क्षेत्र में शराब की बिक्री को प्रतिबन्ध किया और वही शराब ठेका दुकानों में शील ताला लगाया गया अब बात तो यह है कि चोर चोरी से जाए लेकिन सीना जोरी से नहीं,वही कवाहत सामने देखने को मिली, कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र बस स्टेण्ड चौकी से चंद कदमो की दुरी में ही स्थित देशी व अंग्रेजी दुकान (कम्पोजिट) बस स्टेण्ड A कंचन जायसवाल के नाम से लाइसेंसी शराब ठेके के बगल 90 ML बार गेट से शराब ठेकेदारों के गुर्गे अवैध रूप से देशी व अंग्रेजी शराब की बिक्री की जा रही, संबधित अधिकारी कार्यवाही करने में मौन?





Post a Comment

Previous Post Next Post