इंद्रा नगर मे राह चलते को तेजगति लापरवाह मोटर साईकिल ने मारी टक्कर, कुठला थाना मे प्रकरण दर्ज"

 इंद्रा नगर मे राह चलते को तेजगति लापरवाह मोटर साईकिल ने मारी टक्कर, कुठला थाना मे प्रकरण दर्ज"




न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /कटनी : कुठला थाना अंतर्गत इंद्रा नगर मे एक तेज गति लापरवाह मोटर साईकिल द्वारा पीड़ित को मारी टक्कर प्रार्थी ने बताया की निवासी ग्राम देवडोंगरा में रहता हूँ  आज दिनांक 04जुलाई 25 को सुबह 09.00 बजे करीब अपने पत्नी आरती  व बच्चे को साथ लेकर सरकारी अस्पताल कटनी इलाज कराने के लिये लेकर गये थे इलाज कराकर वापस अपने घर देवडोगंरा आटो में बैठकर जा रहे थे । जैसे ही इन्द्रानगर के पास मेरी पत्नी सब्जी लेने के लिये आटो से ऊतर गई मै पानी पीने के लिये मोबाईल दुकान के बाजू वाले दुकान में गया था पानी पीकर मै अपनी पत्नी के पास जा रहा था जैसे ही दुकान से रोड में निकला तो कटनी तरफ से एक मोटर साईकिल जिसका नम्बर MP21MC-0208 का चालक मोटर साईकिल को तेजगति लापरवाही पूर्वक खतरनाक तरीके से चलाकर लाया और मुझे टक्कर मार दिया टक्कर लगने से मुझे बाये हाथ की कलाई में और बाये पैर में चोट लगी है घटना को मेरी पत्नी आरती  एवं आस पास के दुकान वालो ने देखा है सूत्रों के अनुसार उक्त मामले मे कुठला थाना ज़ीरो मे प्रकरण दर्ज किया गया है जिसमे आरोपी का उल्लेख नहीं किया गया है

Post a Comment

Previous Post Next Post