कटनी महापौर की ‘बड़ी सफलता’: गर्मी में पानी की कमी नहीं होगी, सड़क पर बना जलाशय?

 कटनी महापौर की ‘बड़ी सफलता’: गर्मी में पानी की कमी नहीं होगी, सड़क पर बना जलाशय?



रिपोर्टर: हेमंत सिंह


कटनी-सोसल मिडिया मे एक व्यंग बहुत तेजी से वायरल हो रहा है..सूत्रों के अनुसार ,शहर की महापौर को एक अनोखी सफलता मिली है, जिससे गर्मी के दिनों में कटनी की जनता को पानी की कमी से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल, शहर की मुख्य सड़कों पर इस समय इतना पानी जमा है कि इसे देखकर लोगों ने मजाकिया अंदाज में इसे ‘पानी का स्टॉक’ बता दिया है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर भरे पानी को देखकर लगता है मानो गर्मी के लिए पहले से ही पानी का भंडारण कर लिया गया हो। इस बीच, महापौर मैडम ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का डंका पीटते हुए सफाई में जुटी हुई हैं। लोगों का कहना है कि जब सड़कों पर ही पानी का तालाब बन जाए, तो इससे बड़ी सौगात गर्मी में और क्या हो सकती है।


शहरवासी अब इंतजार कर रहे हैं कि यह ‘जलसंचय’ केवल तस्वीरों तक सीमित रहेगा या वास्तव में नगर निगम इस स्थिति को सुधारने के लिए कोई ठोस कदम उठाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post