कटनी (शहरी) में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की अनंतिम सूची जारी
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस/आशीष चौधरी : महिला एवं बाल विकास परियोजना कटनी शहरी के अंतर्गत 2 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और 30 आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों के लिए अनंतिम सूची जारी कर दी गई है।
यह सूची विकासखंड स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में गठित खंड स्तरीय चयन समिति द्वारा पात्र/अपात्र आवेदिकाओं के अनुमोदन के बाद एमपी ऑनलाइन चयन पोर्टल के माध्यम से जारी की गई है।
इस अनंतिम सूची के संबंध में, सभी संबंधित आवेदिकाओं को 7 दिनों के भीतर अपनी दावा/आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया है। दावा/आपत्ति के साथ दस्तावेजी प्रमाण प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
केवल संबंधित आवेदिकाएं ही ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी दावा/आपत्तियां दर्ज करा सकती हैं। किसी अन्य व्यक्ति द्वारा की गई आपत्तियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Post a Comment