दो अज्ञात शव मिले , नहीं हो सकी पहचान थाना कोतवाली पुलिस ने भेजा दोनो शवों को पी. एम. के लिए
क्या कहा थाना कोतवाली टी आई, देखिए वीडियो
कटनी: थाना कोतवाली अंतर्गत गायत्री नगर स्थित शर्मा मार्केट के पास लाइन के समीप शनिवार सुबह अज्ञात शव मिलने का मामला सामने आया है। यहां बरसाती नाले में एक अज्ञात युवक का शव तैरता हुआ पाया गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और शव को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 42 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है। लोगो द्वारा शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा रहा है। फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और यह जानकारी जुटाई जा रही है
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। कोतवाली पुलिस पुरे मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है।
Post a Comment