बाजार बैठकी वसूली हेतु अतिक्रमण प्रभारी अधिकारी नियुक्त निगमायुक्त ने जारी किया आदेश

 बाजार बैठकी वसूली हेतु अतिक्रमण प्रभारी  अधिकारी नियुक्त


 


निगमायुक्त ने जारी किया आदेश


 



कटनी -निगमायुक्त  नीलेश दुबे ने नगर निगम सीमांतर्गत संपूर्ण क्षेत्र में बाजार बैठकी वसूली हेतु मानेन्द्र सिंह, अतिकमण प्रभारी को प्रभारी अधिकारी बनाते हुए वसूली की कार्यवाही हेतु दो अतिरिक्त कर्मचारियों को नियुक्त किया है।


 


उल्लेखनीय है कि शासन निर्देशानुसार एवं नगर निगम के सम्मिलन प्रस्ताव में पारित संकल्प अनुसार नगर निगम सीमांतर्गत हांथ ठेला,फेरी वाले, रेहड़ी वालों से पंजीयन, वार्षिक, अर्द्धवार्षिक बाजार बैठकी शुल्क वसूल कर निगम कोष में जमा कराये जाने हेतु आदेशित किया गया था । किन्तु नियमित वसूली नहीं होने से निकाय की आय में अपेक्षा अनुरूप वृद्धि नहीं पाये जाने पर निगमायुक्त ने एक आदेश जारी कर अतिकमण प्रभारी श्री सिंह को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही राकेश रजक स्थायीकर्मी व देवेन्द्र बाजपेयी फिक्स वेतन कर्मचारी के साथ अतिक्रमण टीम में संलग्न कर्मचारियों का सहयोग लेते हुये प्रतिदिन निर्धारित दरों से हांथ ठेला, फेरी वाले, रेहड़ी वालों से पंजीयन ,वार्षिक ,अर्द्धवार्षिक बाजार बैठकी शुल्क शत-प्रतिशत वसूल कर निगम कोष में जमा करने हेतु निर्देशित किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post