देवरीहटाई में उल्टी-दस्त के मामले में निरीक्षण.... स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने जानकारी दी की अब तक कुल 56 मरीज सामने आ चुके...

 देवरीहटाई में उल्टी-दस्त के मामले में निरीक्षण....



स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने जानकारी दी की अब तक कुल 56 मरीज सामने आ चुके...



कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस  - जिले के ग्राम देवरीहटाई में पिछले सप्ताह कुछ ग्रामीणों के उल्टी-दस्त से स्‍वास्‍थ्‍य खराब होने के बाद कलेक्‍टर  के निर्देश पर स्‍वास्‍थ्‍य विभग, पीएचई (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी) के कार्यपालन यंत्री एवं जनपद पंचायत के सीईओ की संयुक्‍त टीम ने गांव का निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि 20 साल पुरानी पाइपलाइन में तीन जगहों पर लीकेज है और टंकी के पास लगे वॉल्व में भी खराबी है। जिसके बाद, पुरानी टंकी से होने वाली पानी की सप्लाई रोक दिया गया एवं लीकेज का सुधार कार्य किया जा रहा है।


निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गांव के 60 प्रतिशत हिस्से में नई टंकी और नई पाइपलाइन के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है। इसके अलावा, गांव में मौजूद 25 सरकारी हैंडपंप भी चालू पाये गये। सभी जल स्रोतों का क्लोरीनीकरण किया गया और पानी के सैंपल की जांच में पानी पीने योग्य पाया गया।


स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने जानकारी देते हुये बताया कि अब तक कुल 56 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 9 मरीजों को बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय कटनी रेफर किया गया है। बीमारी की पहली सूचना मिलने पर 5 मरीजों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। डॉ. सुनील त्रिपाठी के नेतृत्व में ब्लॉक और सेक्टर स्तरीय टीम ने गांव का दौरा किया और 10 मरीजों का उपचार किया। जिला स्तरीय टीम (एपिडिमियोलॉजिस्ट और डाटा मैनेजर) ने भी गांव का निरीक्षण किया और 16 मरीजों का इलाज किया। वहीं सेक्टर स्तरीय टीमों ने लगातार घर-घर जाकर सर्वे किया और बचे हुए 15 मरीजों का उपचार किया। इस दौरान 4 और मरीजों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।


स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और सुरक्षित पानी पीने की अपील की है। टीम ने बताया कि खुले में रखा खाना और पानी का इस्तेमाल, साथ ही घरों के आसपास साफ-सफाई न रखना भी इस बीमारी के फैलने का एक कारण हो सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post