**फोटो खिंचवा कर ग़ायब – पल-पल की ट्रैफिक समस्या से जूझता कटनी नगर**

 **फोटो खिंचवा कर ग़ायब – पल-पल की ट्रैफिक समस्या से जूझता कटनी नगर**


**कटनी:** कटनी नगर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। स्थिति यह है कि मुख्य चौराहों, विशेषकर मिशन चौक पर, हर रोज़ ऑटो और अन्य वाहनों की धमा-चौकड़ी से आम जनता बुरी तरह परेशान है।


रोज़ाना लगने वाले जाम में घंटों तक लोग फंसे रहते हैं, लेकिन यातायात विभाग के कर्मचारी अक्सर नज़र ही नहीं आते। हालत यह हो गई है कि ट्रैफिक व्यवस्था महज़ नाम की रह गई है, जबकि जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ़ खानापूर्ति तक सीमित हैं।


यातायात विभाग की निष्क्रियता और प्रशासन की उदासीनता के कारण भोली-भाली जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज़रूरत है सख़्त और प्रभावी कदम उठाने की, ताकि कटनी की सड़कों पर दोबारा से सुचारु यातायात व्यवस्था बहाल हो सके।


Post a Comment

Previous Post Next Post