दो साल से बिना सचिव के घिसट रही तेवरी ग्राम पंचायत, सिर्फ रोजगार सहायक के भरोसे चल रहा प्रशासन
कटनी (न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस): बहोरीबंद जनपद की तेवरी ग्राम पंचायत बीते दो वर्षों से पंचायत सचिव के बिना ही प्रशासनिक कार्यों को किसी तरह चला रही है। पूरी पंचायत का कामकाज सिर्फ एक रोजगार सहायक के भरोसे संचालित हो रहा है, जिससे ग्रामीणों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सचिव की अनुपस्थिति के कारण पेंशन, जाति निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निर्माण कार्यों की निगरानी और अन्य जरूरी योजनाएं प्रभावित हो रही हैं। कई मामलों में ग्रामीणों को बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं, फिर भी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है।
नियमों की अनदेखी, प्राइवेट ऑपरेटर से करवा रहे शासकीय कार्य
सूत्रों के अनुसार, रोजगार सहायक द्वारा एक निजी व्यक्ति को शासकीय कार्यों में लगाया गया है, जिसे प्रति माह ₹8,000 से ₹10,000 तक का भुगतान किया जा रहा है, और ये राशि भी सरकारी खजाने से दी जा रही है। यह न केवल नियम विरुद्ध है, बल्कि इससे कागजी प्रक्रिया में हेराफेरी की आशंका भी बढ़ जाती है।
प्रशासन की इस अनदेखी के चलते न केवल सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है, बल्कि ग्रामवासियों का भरोसा भी टूट रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द पंचायत सचिव की नियुक्ति की जाए और रोजगार सहायक द्वारा किए जा रहे गैरकानूनी कार्यों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
गौरतलब है की वर्तमान मे तेवरी ग्राम पंचायत मे सरपंच काजल रजक, रोजगार सहायक हिमांशु कुशवाहा पदस्थ है
लोगो द्वारा की गई मांग
कलेक्टर कटनी, जनपद पंचायत बहोरीबंद एवं जिला पंचायत अधिकारी से निवेदन है कि इस मामले की गंभीरता को समझते हुए तेवरी पंचायत में सचिव की नियुक्ति शीघ्र की जाए तथा वर्तमान में चल रहे प्राइवेट हस्तक्षेप की जांच की जाए।
Post a Comment