💥माधव नगर क्षेत्र में घर पर बमबाजी, CCTV में कैद हुई पूरी घटना💥
न्यूज एम पी एक्सप्रेस
कटनी (मध्य प्रदेश): माधव नगर थाना क्षेत्र के मानसरोवर कॉलोनी स्थित शुभ सिटी में बीती रात एक घर पर बम फेंके जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह कैद हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना के संबंध में शिकायतकर्ता महिला ने माधव नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि देर रात अज्ञात युवक द्वारा उनके घर के बाहर दो बम फेंके गए, जिससे पूरा परिवार दहशत में आ गया और पूरी रात चैन की नींद नहीं सो पाया।
सूत्रों के अनुसार, जब पीड़िता शिकायत लेकर थाने पहुंची, तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें यह कहकर टाल दिया कि थाना प्रभारी (टीआई) शाम को उपलब्ध होंगे। हालांकि, अब पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है और वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि बमबाजी की यह घटना चंचलानी परिवार के घर पर हुई है, जो इस समय भारी दहशत में है। परिवार द्वारा लगातार सुरक्षा की मांग की जा रही है और उन्होंने स्थानीय प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की अपील की है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
Post a Comment