*💥कटनी पुलिस प्रशासन का अपराधियों का खौफ खत्म, रोहित चंचलानी हत्या काण्ड के बाद रोहित के निज निवास पर देर रात्रि हुई बम्बाजी,परिवार में बना दहशत का मौहाल💥*
रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी: कटनी पुलिस प्रशासन का अपराधियों का खौफ खत्म, रोहित चंचलानी हत्या काण्ड के बाद रोहित के निज निवास पर देर रात्रि हुई बम्बाजी, परिवार में बना दहशत का मौहाल...
माधवनगर थाना के मानसरोवर कॉलोनी शुभ सिटी में मृतक रोहित चंचलानी के घर मे युवक द्वारा बमबाजी का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।घर मे हुई बमबाजी की शिकायत महिला के द्वारा माधवनगर में की गई है आपको बता दे कि मृतक रोहित चंचलानी की माँ प्रिया चंचलानी ने मंगलवार दोपहर 3 बजे बताया कि कल देर रात घर के बाहर किसी ने दो बम फेके जिससे परिवार दहशत में रात भर रहा।बमबाजी की पूरी घटना घर मे लगे CCTV में कैद हो गई,शिकायत के बाद माधवनगर पुलिस घटना स्थल और वीडियो की जांच कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।गौरतलब है कि रोहित चंचलानी हत्याकांड के बाद म्रतक रोहित की बहन ने नामजद आरोपियों पर हत्या का आरोप लगया था जिसमे तीन आरोपियों ने सरेन्डर किया था।लेकिन चंचलानी परिवार के घर मे हुई बमबाजी होने से माँ बेटी दहशत में है और पुलिस सुरक्षा की मांग कर रहे है।
Post a Comment