*💥NKJ थाना पुलिस ने नहीं सुनी अनाथ हरिजन लड़की के साथ हुई अभद्रता और जान से मारने की धमकी की शिकायत, अपनी समस्या लेकर पहुंची कोतवाली महिला थाने की शिकायत💥*
रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : NKJ थाना पुलिस ने नहीं सुनी अनाथ हरिजन लड़की के साथ हुई अभद्रता और जान से मारने की धमकी की शिकायत, अपनी समस्या लेकर पहुंची कोतवाली महिला थाने की शिकायत...
शिकायत कर्ता राखी चौधरी पुत्री शिव प्रसाद चौधरी उम्र लग. 19 वर्ष निवासी वार्ड नं. 18 रामजानकी हनुमान वार्ड, प्रेमनगर कटनी के निवास स्थान के बगल मे मेरे पड़ोसी महिला कीर्ति चतुर्वेदी पत्नि संतोष चतुर्वेदी के साथ दिनांक 20/07/2025 को लगभग 11.00 बजे आरोपी आशुतोष द्विवेदी मोबाईल नं.-6260504891 आत्मज प्रभुदयाल शर्मा के जान लेने की नियत से 08 लोगो के साथ मेरे पड़ोसी के घर चार टू-व्हीलर, एक फोर व्हीलर से आये और घर घुसे और एक के बाद एक गाड़ी से उतरते हुये फिल्मी स्टाईल से हमला करने आये थे उस समय पूरे आसपास के पड़ोसी भयभीत हो गये और एक दूसरे का मुंह देखने लगे कि आज मोहल्ले मे क्या होने वाला है इस प्रकार सभी आठ लोग धारदार हथियार से लिए हुए थे जिसमें उनके हाथ मे तलवार, लोहे की राड़, डडे और पता नहीं बड़े-बड़े ऐस हथियार थे जिनको अंधेरे में पहचान पान मुशिकल लग रहा था और जैसे ही घर के अंदर गेट से कूद कर ऐसे एकदम से भीड़ लेकर घुसे जैसे डकौती की योजना बनाकर आये और गन्दी गन्दी माँ बहन की गाली देते हुए बोलते हुए जा रहे थे और यह कह रहे थे कि तलवार से कांट दो, गोली मार दो एक भी बचने ना पाये यह सब देखकर मैं हरिजन राखी चौधरी बहुत डर सी गई और मैं उनको बचाने की नियत से मै बाहर आई और मोबाईल से उक्त घटना की रिकार्डिंग करने लगी तो उक्त आरोपी आशुतोष द्विवेदी मेरे से गंदी गंदी गाली देते हुए वह मुझसे बोलने लगा कि तजाति सूचक शब्दों काप्रयोग क़र बोला बहुत मोबाईल चलाती है और मीडिया वाली बनी है रिकार्डिंग करती है इस प्रकार मेरे को गाली देते हुये मेरे साथ गाली-गलोज करने लगे और मेरे हाथ से मेरा मोबाईल छिना कर गिरा कर तोड़ दिया गया, जिसकी कीमत लगभग 5- 10 हजार थी इस प्रकार आशुतोष द्विवेदी के द्वारा उक्त हमारे पड़ोसी के साथ जान लेवा हमला करने की पूर्ण तैयारी से आये थे लेकिन हमारी पड़ोसी कीर्ति चतुर्वेदी जो कि काफी एक्टीव महिला अपने पति एवं उनके बहनोई के साथ अपना बचाव किया इस कारण मेरे पड़ोसी ने अपने आपको बचा लिया नहीं तो कोई भी बड़ी दुर्घटना होने से कोई नहीं रोक सकता है क्योंकि उक्त हमारे पड़ोसी के व्यवहार के कारण सारे मोहल्ले वाले एकत्रित हो गये वह सभी आठ लोग अपनी-अपनी गड़िया लेकर भाग गये।
Post a Comment