विश्वकर्मा की विशाल शोभा यात्रा 14/09/2025 को



  विश्वकर्मा जयंती, जिसे विश्वकर्मा पूजा और विश्वकर्मा दिवस भी कहते हैं, हर साल 17 सितंबर को मनाई जाती है. यह दिन हिंदू धर्म में भगवान विश्वकर्मा के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है, जिन्हें सृष्टि का पहला शिल्पकार, वास्तुकार और इंजीनियर माना जाता है. कारीगर, मजदूर, इंजीनियर और व्यावसायिक समुदाय इस दिन अपनी मशीनों, औजारों और कार्यस्थलों की पूजा करते हैं। भगवान श्री विश्वकर्मा जी की विशाल शोभायात्रा दिनांक 14/09/2025 को दोपहर - 2.00 बजे से सिविल लाईन से आरंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से -गणेश चौक, विश्वकर्मा पार्क, जयदयाल रोड़, झण्डा बाजार, गांधी द्वार से वापसी सुभाष चौक, कमानिया गेट, हनुमान मंदिर, विश्वकर्मा पार्क से गणेश चौक होते हुऐ विश्वकर्मा मंदिर सिविल लाईन में समापन होगा जिसमें सभी समाजिक बन्धुओं की उपस्थिति रहेगी उपरोक्त की आशय की जानकारी उपाध्यक्ष अशोक असोड़िया(विश्वकर्मा) ने दी। 


कटनी 

दिनांक 12/09/2025 उपाध्यक्ष/अशोक असोड़िया

       श्री विश्वकर्मा कला विकास संघ कटनी

                जिला कटनी

Post a Comment

Previous Post Next Post