नगर निगम स्वामित्व की दुकानों का किराया जमा नहीं करनें वाले 16 दुकानदारों को जारी हुआ सूचना पत्र 7 दिवस में राशि जमा नहीं करने पर होगी लीज निरस्तीकरण की कार्यवाही




कटनी - निगमायुक्त नीलेश दुबे के निर्देश पर निगम के राजस्व अमले द्वारा निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हेतु बकाया करों की वसूली के प्रयास तेज कर दिये है। जिसके तहत निगम स्वामित्व की प्रियदर्शन्ी बस स्टेंड की 16 दुकानों के किरायेदारों द्वारा लंबे समय से किराया राशि निगम कोष में जमा नहीं करने को गंभीरता से लेते हुए राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक नें किरायेदारों के उक्त कृत्य को अनुबंध पत्र में वर्णित प्रावधानों के विपरीत मानते हुए 7 दिवस के अंदर बकाया किराया राशि निगम कोष मंे जमा करनें हेतु सूचित किया है।


      राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक जारी जारी सूचना पत्र में संबंधित 16 किरायेदारों को निर्धारित समयावधि मंे बकाया किराया राशि जमा नहीं करने की स्थिति में दुकानों की लीज निरस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए दुकानों को वापस निगम स्वामित्व में लेने की कार्यवाही प्रस्तावित किये जाने का लेख किया गया है।


 


इन किरायेदारों को भेजा नोटिस


 


      राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक द्वारा प्रियदर्शनी बस स्टेंड के जिन 16 किरायेदारों को सूचना पत्र प्रेषित किया गया है। उनमें श्री रामरति दुकान क्रमांक 5 पर 8984 रूपये अप्रैल 2023 से अगस्त 2025 तक का बकाया है। इसी प्रकार मानिक राम, अरविंद राम दुकान क्रमांक 29 पर 14 हजार 795 रूपये किराया राशि बकाया है। जबकि रमेश कुमार बाॅडी बिल्डर्स दुकान क्रमांक 23 पर 14 हजार 410 रूपये, शेख मोहम्मद दुकान क्रमांक 21 पर 24 हजार 123 रूपये, सुरेश कुमार सचदेवा दुकान क्रमांक 30 पर 16 हमार 948 रूपये, संतोष कुमार दुकान क्रमांक 26 पर 20 हजार 509 रूपये, यावेन्द्र कुमार दुकान क्रमांक 67 पर 14 हजार 861 रूपये तथा अरूण विजय रैकवार दुकान क्रमांक 27 पर 53 हजार 476 रूपये दुकान किराया निगम कोष में जमा कराना बकाया है।


 


इसी प्रकार श्रीमती निर्मला घनश्याम जायसवाल दुकान क्रमांक 35 पर 41 हजार 505 रूपये, जगदीश प्रसाद दुकान क्रमांक 23 पर 18 हजार 554 रूपये, प्रदीप कुमार विश्वकर्मा दुकान क्रमांक 21 पर 10 हजार 894 रूपये, विपिन कुमार दुकान क्रमांक 7 पर 12 हजार 208 रूपये, श्रीमती नैना भासीन दुकान क्रमांक 25 पर 12952 रूपये, राजेन्द्र कुमार दुकान क्रमांक 10 पर 12 हजार 317 रूपये, रेशम सिंह दुकान क्रमांक 47 पर 12 हजार 966 रूपये तथा संजय कुमार दुकान क्रमांक 41 पर 11 हजार 232 रूपये की किराया राशि निगम कोष में जमा नहीं की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post