29 सितंबर से करीब 6 करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से बने नये भवन में लगेगा एसडीएम और तहसील कार्यालय

 29 सितंबर से  करीब 6 करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से बने नये भवन में लगेगा एसडीएम और तहसील कार्यालय



कटनी- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 18 सितंबर को लोकार्पित किए गये कटनी के नवीन संयुक्त तहसील कार्यालय भवन में 5 प्रमुख राजस्व कार्यालयों का संचालन सोमवार 29 सितंबर से शुरू हो जाएगा। यह नवीन भवन औद्योगिक क्षेत्र अमकुही झिंझरी स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय के पास स्थापित है।


          नवीन संयुक्त तहसील कार्यालय भवन में एस.डी.एम. कार्यालय कटनी, तहसीलदार कटनी नगर, तहसीलदार कटनी ग्रामीण, नायब तहसीलदार मुडवारा-2 (मझगवां-कन्हवारा) एवं  नायब तहसीलदार पहाड़ी के कार्यालयों का संचालन होगा। बताते चलें कि करीब 6 करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से बना यह नवीन संयुक्‍त तहसील भवन अत्याधुनिक और सर्व सुविधायुक्त भव्‍य भवन है।

Post a Comment

Previous Post Next Post