"आपरेशन मुस्कान" के तहत दो गुमशुदा बालिकाएं सकुशल दस्तयाब — रंगनाथ नगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: 08 सितम्बर 2025 – पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे "आपरेशन मुस्कान" के अंतर्गत रंगनाथ नगर थाना पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए दो अपहृत/गुमशुदा बालिकाओं को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया।
थाना रंगनाथ नगर में दिनांक 08/09/2025 को दो अलग-अलग गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पहली रिपोर्ट फरियादी सुजीत सोधिया (पिता स्व. बाबूलाल सोधिया), निवासी बंधवा टोला द्वारा दी गई, जिसमें उन्होंने अपनी 14 वर्ष 6 माह की पुत्री के लापता होने की सूचना दी। इसी दिन दूसरी रिपोर्ट फरियादी विष्णु प्रसाद बर्मन (पिता श्री सूरजाराम बर्मन), निवासी बंधवा टोला द्वारा दर्ज कराई गई, जिनकी पुत्री भी संदिग्ध परिस्थिति में घर से लापता हो गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन नामदेव द्वारा एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। बालिकाओं की तलाश के लिए सायबर सेल की मदद ली गई एवं लगातार प्रयास किए गए। कड़ी मशक्कत के बाद सूचना प्राप्त हुई कि दोनों बालिकाएं मैहर जिला में देखी गई हैं।
सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी श्री नामदेव ने मामले को पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में लाया। निर्देशानुसार पुलिस टीम ने मैहर जिला पहुंचकर शारदा माता मंदिर के पास से दोनों बालिकाओं को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया।
दोनो बालिकाओं को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों एवं परिजनों द्वारा भरपूर सराहना की गई।
इस सफल कार्यवाही में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी:
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन नामदेव
सहायक उपनिरीक्षक सतीश जाटव
प्रधान आरक्षक अनिल विश्वकर्मा
आरक्षक रोहित, महिला आरक्षक रूचिका
सायबर सेल आरक्षक अजय शंकर
पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय कुमार विश्वकर्मा द्वारा बाल सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत ऐसे मामलों में तत्परता से कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

Post a Comment