कटनी जिले की अनोखी पुलिस चौकी — जहाँ से 50 कदम दूर कटती हैं सट्टा की पर्चियाँ

 कटनी जिले की अनोखी पुलिस चौकी — जहाँ से 50 कदम दूर कटती हैं सट्टा की पर्चियाँ


कटनी (न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /


विशेष संवाददाता):


कटनी जिले की कुठला थाना अंतर्गत हरदुआ पुलिस चौकी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है, और वजह है इसका अपने ही इलाके में पनप रहा अवैध सट्टा कारोबार। चौकाने वाली बात यह है कि इस चौकी से महज 50 कदम की दूरी पर खुलेआम सट्टा पर्चियाँ काटी जा रही हैं — और पुलिस प्रशासन इस पर चुप्पी साधे हुए है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अवैध गतिविधि को लेकर पुलिस की "मौन सहमति" बनी हुई है, जिससे सटोरियों के हौसले बुलंद हैं। यह स्थिति न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र की भोली-भाली जनता को आर्थिक नुकसान भी पहुंचा रही है।


सटोरिए गाँव के सीधे-साधे लोगों को अंक और दांव के खेल में उलझा कर 'ज्यादा पैसे' कमाने का लालच देते हैं और फिर उनकी गाढ़ी कमाई ठग लेते हैं। कई परिवार ऐसे हैं जिन्होंने इस लालच में आकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा दी, और अब वे कर्ज में डूबे हुए हैं।


इस पूरे क्षेत्र की जिम्मेदारी कुठला थाना की है, जिसकी कमान वर्तमान में थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा के हाथों में है। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन को इस अवैध सट्टा कारोबार की जानकारी नहीं है, या जानबूझकर इसे नजरअंदाज किया जा रहा है?


स्थानीय निवासियों और सामाजिक संगठनों ने मांग की है कि इस अवैध गतिविधि पर तत्काल सख्त कार्रवाई हो, ताकि क्षेत्र में कानून का राज स्थापित हो सके और आमजन को राहत मिल सके।


अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है — चुप्पी साधे रहता है या सट्टे की इस 'पर्ची व्यवस्था' पर लगाम कसता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post