*शराब पीकर वाहन चलाने वाले 6 आरोपियों पर न्यायालय द्वारा ₹71,000/- का जुर्माना*
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :श्रीमान पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनव विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सलीमानाबाद श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना बाकल पुलिस द्वारा कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं आमजन को सुरक्षित एवं भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराने हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।
इसी अभियान के अंतर्गत थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने एवं शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की गई। न्यायालय द्वारा निम्नलिखित आरोपियों पर कुल ₹71,000/- का समन जुर्माना अधिरोपित किया गया है –
1. मानसिंह यादव पिता संतोष यादव, निवासी खखरा पटना – ₹10,000/-
2. केश कुमार पिता सुरेश चौधरी, निवासी मझगांव – ₹10,000/-
3. भारत लोधी पिता राममिलन लोधी, निवासी माडिया – ₹12,000/-
4. पुरुषोत्तम पिता भागीरथ पटेल, निवासी मंगेला – ₹17,000/-
5. वेदप्रकाश पिता मोहन यादव, निवासी जिला दमोह – ₹10,000/-
6. सियाराम यादव – ₹12,000/-
ये सभी आरोपी शराब के नशे में वाहन चलाते पाए गए, जिनके विरुद्ध मोटरयान अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत चालान की कार्यवाही की गई। थाना बाकल पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।
*क्षेत्रवासियों से अपील*
थाना बाकल पुलिस का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति, सौहार्द और सुरक्षा का वातावरण बनाए रखना है। आमजन से विनम्र अनुरोध है कि – कानून का पालन करें एवं असामाजिक गतिविधियों से दूर रहें। संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तत्काल निकटतम थाना अथवा पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर दें।
थाना बाकल पुलिस नागरिकों के साथ सतत संवाद और सहयोग बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है तथा क्षेत्र को भयमुक्त एवं सुरक्षित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Post a Comment