कौड़िया शराब ठेकेदार मंचू असाटी के द्वारा गांव -गांव संचालित कर रहा है
अवैध पैकारी
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: निवेदन है कि ग्राम चरगवां मंे रोड़ से लगा हुआ बगीचा ग्राम चरगवां, मवई,देवरी पहरूआ जहां पर अवैध पैकारी का व्यवसाय शराब ठेकेदार मंचू असाटी के द्वारा वृहत स्तर पर संचालित कर रहा हैं जिसके कारण जहां गांव की महिलायें एवं पुरूष खाली जगह पर निस्तार हेतु जाती है उसी जगह पर पैकारी शराब की दुकान है होने के कारण असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग रहता है जिसके कारण इनके द्वारा शराब पीकर गांव की महिलाओं एवं लड़कियों के साथ अपमानजनक टिप्पणी के साथ छेड़खानी करते है और इसे प्रकार की छोटी-छोटी घटनाएॅ कभी भविष्य में बड़ी रूप ले लेगी और कोई अनहोनी घटना घट जायेगी।
इस प्रकार मंचू असाटी के द्वारा संचालित हो रही पैकारियों के कारण शराब पीकर आतंक करने वालें लोगों की संख्या दिनो-दिन बढ़ती जा रही है जिससे ग्रामवासी, एवं महिलाएं एवं स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्रऐं भी इनके डर से शिक्षा ग्रहण करने से भी वंचित हो रहे है अगर उक्त अवैध शराब के पैकारियों को तत्काल बंद नहीं किया जाता है तो ग्रामवासियों के द्वारा अन्य स्थानों की जगह हमारे ग्राम में उक्त समस्या को लेकर उग्र आंदोलन करने हेतु मजबूर होना पड़ेगा।
अतः महोदय जी से निवेदन है कि स्लीमनाबाद शराब ठेकेदार के द्वारा चल रही अवैध पैकारियों को तत्काल बंद कराने की कृपा करें।
कौड़िया/कटनी प्रकाश जैन अनिल सिंह सेंगर
दिनांक 16/09/2025 उपाध्यक्ष जिलाध्यक्ष
आप आम आदमी पार्टी


Post a Comment