मनीष पटेल व उसके पिता ने की थी कोटवार सीताराम की हत्या, हुआ खुलासा

 मनीष पटेल  ने की थी कोटवार सीताराम की हत्या, हुआ खुलासा



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना बाकल प्रभारी प्रतीक्षा सिंह चंदेल के नेतृत्व में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अंधे हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया।दिनांक 30 अगस्त को ग्राम चनपुरा स्थित आंगनवाड़ी आरोग्य केंद्र में ग्राम कोटवार सीताराम वंशकार का शव मिलने पर प्रारंभिक रूप से मामला आत्महत्या का प्रतीत हुआ। लेकिन शव पर चोट व घसीटने के निशान देखकर पुलिस ने हत्या की आशंका जताई और मर्ग जांच शुरू की।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रीढ़ की हड्डी टूटना, पसली में चोट, आंतरिक खून जमा होना सामने आया। इसके बाद थाना बाकल में हत्या का मामला दर्ज कर जांच तेज की गई।मुखबिर सूचना पर पुलिस ने गांव के मनीष पटेल को हिरासत में लिया। पूछताछ में मनीष ने स्वीकारा कि उसने अपने पिता अमर सिंह पटेल के साथ मिलकर कोटवार सीताराम की हत्या की। आरोपियों ने बताया कि मृतक के नाती जीवन वंशकार के साथ पारिवारिक विवाद के चलते झगड़ा हुआ था।29 अगस्त की रात दोनों ने कोटवार के घर जाकर दरवाजा तोड़कर हमला किया। घसीटकर बाहर लाए और बांस व मुक्कों से मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद मनीष घर में छुपा रहा जबकि अमर सिंह अपने ससुराल पन्ना भाग गया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रतीक्षा सिंह चंदेल, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट अखिलेश प्यासी, प्रधान आरक्षक शिव सिंह, अवधेश मिश्रा, आरक्षक राजभान, सूरलाल, अंकित व साइबर सेल आरक्षक प्रशांत की विशेष भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post