कटनी *राहुल गाँधी एवं RJD नेता तेजस्वी यादव के स्वागत में बने मंच से पी.एम. मोदी की माँ को गाली देने के विरोध में कटनी भारतीय जनता पार्टी ने तेजस्वी यादव का निकाला शव यात्रा फुका पुतला लगाए मुर्दाबाद के नारे* -न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस

 कटनी  *राहुल गाँधी एवं RJD नेता तेजस्वी यादव के स्वागत में बने मंच से पी.एम. मोदी की माँ को गाली देने के विरोध में कटनी भारतीय जनता पार्टी ने तेजस्वी यादव का निकाला शव यात्रा फुका पुतला लगाए मुर्दाबाद के नारे* -न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस



रिपोर्टर : हेमंत सिंह 


कटनी : राहुल गाँधी एवं RJD नेता तेजस्वी यादव के स्वागत में बने मंच से पी.एम. मोदी की माँ को गाली देने के विरोध में कटनी भारतीय जनता पार्टी ने तेजस्वी यादव का निकाला शव यात्रा फुका पुतला लगाए मुर्दाबाद के नारे....


पढ़े पूरी खबर


भारतीय जनता पार्टी के विरोध प्रदर्शन के जरिये भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी द्वारा बताया गया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चल रही वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बुधवार को दरभंगा जिले में सिंहवाड़ा प्रखंड में एक मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां की गाली दी गई है, जिसमे आज दिनांक 01 सितंबर 25 दिन सोमवार की शाम 5 बजे भारतीय जनता पार्टी ने कचहरी चौराहे से लेकर कोतवाली थाना मार्ग तक RJD नेता तेजस्वी यादव का शव यात्रा निकाला और राहुल गांधी के नाम पर लगाए मुर्दाबाद के नारे अहिंसा तिराहे के पास पेट्रोल डाल कर भाजयुमो महिला मोर्चा ने फुका पुतला।

Post a Comment

Previous Post Next Post