सुभाष चौक शराब दुकान में खुलेआम छलक रहे जाम – कोतवाली पुलिस की अनदेखी से अपराध को मिल रहा बढ़ावा?

 सुभाष चौक शराब दुकान में खुलेआम छलक रहे जाम – कोतवाली पुलिस की अनदेखी से अपराध को मिल रहा बढ़ावा?



कटनी – थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुभाष चौक स्थित शासकीय शराब दुकान में इन दिनों कानून को ताक पर रखकर खुलेआम शराब का सेवन किया जा रहा है। जबकि नियमों के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। हैरानी की बात यह है कि उक्त शराब दुकान के आसपास पुलिस की तैनाती होते हुए भी इस खुले उल्लंघन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।


स्थानीय नागरिकों और जागरूक जनों का कहना है कि पुलिस द्वारा यदि चाहा जाए तो इस तरह की गतिविधियों पर तुरन्त रोक लगाई जा सकती है। लेकिन ऐसा प्रतीत होता है मानो उक्त शराब दुकान को कोतवाली पुलिस की मौन स्वीकृति प्राप्त हो, जिससे शराबियों के हौसले बुलंद हैं और वे बेखौफ होकर नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं।


शहरवासियों का यह भी आरोप है कि शराब ठेकेदार के हितों की रक्षा के चलते पुलिस की ओर से कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिससे अपराध की घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है। शराब के नशे में धुत व्यक्ति अक्सर विवाद, झगड़े और घरेलू हिंसा जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं, जिसका दुष्प्रभाव पूरे समाज पर पड़ता है।


नवागत एस.पी. और सी.एस.पी. से लोगों को उम्मीद थी कि वे इस दिशा में ठोस कदम उठाएंगे और इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर लगाम लगाएंगे। लेकिन हालात आज भी जस के तस बने हुए हैं।


प्रश्न यह उठता है कि – क्या कानून केवल आम जनता के लिए है? क्या सुभाष चौक की यह शराब दुकान पुलिस और प्रशासन की पहुंच से बाहर है?


शहर की जनता अब उच्च अधिकारियों से अपील कर रही है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें, जिससे कटनी को एक सुरक्षित और अनुशासित शहर बनाया जा सके.



आशीष चौधरी 

कटनी मध्यप्रदेश 

Post a Comment

Previous Post Next Post