💥जीतू पटवारी पहुँचे कटनी 💥


 💥जीतू पटवारी पहुँचे  कटनी 💥





कटनी : मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी आज गुरुवार कटनी के दौरे पर है वह बहोरीबंद मे आयोजित कार्यक्रम मे शामिल हो रहे है उनके कटनी आगमन पर जिला शहर अध्यक्ष अमित शुक्ला के नेतृत्व मे कांग्रेस जनो ओर साथियो ने जुहला बाईपास पर ढोल धमाके और जोरदार आतिशबाजी के बिच जोरदार स्वागत किया जुहला बाईपास पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय पटेल, करण सिंह चौहान, राजा जगवानी, बसंत द्विवेदी, गुड्डू द्विवेदी, गणेश राव, अभिषेक दुबे, टेकचंद मेवा लाल पटेल, गुलाम जाफर, घनश्याम पटेल व कार्यकर्ता ने स्वागत किया.

Post a Comment

Previous Post Next Post