💥हवन व विशाल भंडारे और भव्य विदाई समारोह का आयोजन💥



रिपोर्टर : हेमंत सिंह


कटनी: विश्राम बाबा कटनी के तत्वावधान में जालंधर गणेश उत्सव समिति द्वारा इस वर्ष भी गणेश जी की पूजा अर्चना 10 दिनों के उपरान्त वापस देव लोक जाने की विदाई कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। परंपरा के अनुसार कार्यक्रम शनिवार, 06 सितंबर 2025 की रात्रि 7.00 बजे से प्रारंभ होगा।

इस अवसर पर हवन पूजा अर्चना की जाय गी ।

तत् पश्चात दिनांक 07 सितंबर 2025 को प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष भी गणेश जी के देव लोक गमन हेतु उनको महा प्रसाद भेंट कर के कन्याओं का भोजन ग्रहण पश्चात समय 1.00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।

विशाल भंडारे उपरान्त 7.00 बजे से हमारे प्रभु जलंधर गणेश जी के विदाई समारोह व भव्य जुलुस नगर भ्रमण कर पीर बाबा नदी की ओर प्रस्थान करेंगे।

समिति ने नगर के समस्त श्रद्धालुओं एवं भक्तों से अपील की है कि वे परिवार सहित कार्यक्रम में शामिल होकर विदाई समारोह की भव्यता में सहभागी बनें।

Post a Comment

Previous Post Next Post