कटनी - सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा कटनी जिले में स्थित टिकरिया तखला औद्योगिक क्षेत्र में खाली पड़े भूखंडों के आवंटन के लिए 'एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट' आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उद्यमी 15 सितंबर शाम 5 बजे तक mpmsme.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक ज्योति सिंह ने बताया कि प्रत्येक भूखंड के लिए आवेदन शुल्क 5 हजार रूपये है, जो वापस नहीं किया जाएगा। साथ ही आवेदन शुल्क के अलावा, आवेदित भूमि के लिए निर्धारित प्रीमियम का 25 प्रतिशत अग्रिम राशि के रूप में ऑनलाइन जमा करना होगा।
भूखंडों का आवंटन 'मध्य प्रदेश एमएसएमई औद्योगिक भूमि तथा भवन आवंटन एवं प्रबंधन नियम 2025' के तहत किया जाएगा। आवेदक नियम, प्रक्रिया और भूखंडों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट mpmsme.gov.in पर जा सकते हैं।

Post a Comment