कटनी में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की खामियों को लेकर भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने उठाई आवाज
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में लगातार सामने आ रही खामियों को लेकर भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। संगठन ने मांग की है कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएँ, अन्यथा आंदोलन की राह अपनाई जाएगी।
ज्ञापन में संगठन ने स्पष्ट किया है कि कटनी जिले के कई अस्पतालों में 24 घंटे डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी उपलब्ध नहीं रहते। महिला मरीजों को विशेष तौर पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि अस्पतालों में महिला डॉक्टरों की भारी कमी है। गर्भवती महिलाओं को उचित समय पर इलाज नहीं मिलने से उनकी जान पर बन आती है।
संगठन ने कहा कि आपातकालीन स्थिति में मरीजों को प्राथमिक उपचार तक नहीं मिल पाता, जिससे कई बार गंभीर परिणाम सामने आते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को इलाज के लिए 25 किलोमीटर दूर तक जाना पड़ता है।
ज्ञापन में रखी गई प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं—
1. सभी अस्पतालों में 24 घंटे डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
2. महिला मरीजों के इलाज हेतु प्रत्येक अस्पताल में महिला डॉक्टर की नियुक्ति हो।
3. गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष देखभाल और मातृ-शिशु स्वास्थ्य सुविधाएँ बढ़ाई जाएँ।
4. अस्पतालों में साफ-सफाई, दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता और मशीनों की नियमित मरम्मत की जाए।
5. स्वास्थ्य विभाग में हो रही लापरवाहियों के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो जिलेभर में आंदोलन किया जाएगा।

Post a Comment