बंधी धुरी पंचायत सरपंच–सचिव पर फर्जी बिलों से राशि निकालने का आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश



 पंचायत सरपंच–सचिव पर फर्जी बिलों से राशि निकालने का आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश


कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस:

बहोरीबंद जनपद की ग्राम पंचायत बँधी धुरी में पंचायत सचिव और सरपंच पर शासकीय राशि के दुरुपयोग के गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत सचिव रामसहाय चक्रवर्ती द्वारा कच्चे कागजों पर फर्जी बिल लगाकर राशि का भुगतान किया जा रहा है।


आरोप है कि सचिव ने रामु नामक व्यक्ति के नाम पर 10,000 रुपये का बिल पास कर भुगतान किया। इतना ही नहीं, पिछले दो महीनों से लगातार हर माह 10-10 हजार रुपये सफाई कार्य के नाम पर कच्चे कागजों में बिल बनाकर पंचायत खाते से राशि निकाली जा रही है।


उल्लेखनीय है कि बिल आईडी 16370540 दिनांक 9/9/2025 पर भुगतान दर्शाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में वास्तविक कार्य न होते हुए भी शासकीय राशि का गबन किया जा रहा है।


ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव की इस कार्यशैली पर रोष जताते हुए जांच की मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे सामूहिक रूप से उच्चाधिकारियों को शिकायत कर आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।



आशीष चौधरी 

कटनी -स्थान 

Post a Comment

Previous Post Next Post