कटनी:: कटनी जिले के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के पाठक वार्ड इलाके में चोरी के शक पर लोगों ने एक युवक को पकड़कर पीट दिया। बताया जा रहा है कि जब लोगों ने शोर मचाया तो युवक जान बचाने के लिए पास ही स्थित पानी भरे खदान में कूद गया। इसके बाद भी भीड़ ने युवक के साथ मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
- घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले आई। फिलहाल पुलिस युवक को थाने का पूछ तक कर रही है। रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने कहा कि कटनी जिले में इन दिनों चोर घुसने की अफवा फैली हुई है और इलाके किसी भी अजान व्यक्ति यदि आपको संदेह हो कि वह चोरी की नियत से घुसा है तो वे लोग इसकी सूचना पुलिस को दे किसी की बातों में आकर उसे पकड़ने और और उसके साथ मारपीट करने की कोशिश न करे। रंगनाथ नगर की पुलिस ने जनता से अपील की है कि जिले में फैल रही अपवाह पर ध्यान न दे आपकी सुरक्षा के लिए पुलिस बल आपके साथ है।

Post a Comment