कटनी - कटनी के थाना कुठला अंतर्गत कैमोरी गांव के चौकी -बिलहरी क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ महिलाएं हाथों में डंडा लिए बच्चे समेत ग्रामीणों ने चक्का जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण सड़क पर उतर आए और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सड़क पर चक्काजाम के चलते आवागमन घंटों बाधित रहा।
एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि चक्का जाम की सूचना मिलते ही कुठला पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देकर जाम खुलवाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में लंबे समय से खुलेआम अवैध शराब बिक रही है और शराब माफिया बेखौफ धंधा चला रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही शराब की अवैध बिक्री पर रोक नहीं लगाई गई तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा। फिलहाल पुलिस ने हालात काबू कर लिया है।

Post a Comment