*मित्तल इंलेक्लेव कालोनी निवासियों ने किया सदद्बुद्धि हवन, मुलभुत सुविधा ना मिलने पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन* न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस

 *मित्तल इंलेक्लेव कालोनी निवासियों ने किया सदद्बुद्धि हवन, मुलभुत सुविधा ना मिलने पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन* न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस



रिपोर्टर : हेमंत सिंह


कटनी :  मित्तल इंलेक्लेव कालोनी निवासियों ने किया सदद्बुद्धि हवन, मुलभुत सुविधा ना मिलने पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन....


प्रदर्शन कारी निवासियों द्वारा बताया गया कि कटनी कलेक्ट्रेट मार्ग स्थित मित्तल इन्क्लेव कालोनी में निवासियों को मकान विक्रय करने से पहले जो सुविधाएं बताई गईं थी वह सिर्फ एक सपना ही बिल्डर्स द्वारा दिखाया गया, जिसमे बिल्डर्स द्वारा दिखाए गये सपने की आप अगर यहाँ पर फ्लेट या मकान लेते है तो आपको यह सारी सुविधाएं मिलेगी, 

 *मित्तल एनक्लेव कॉलोनी* 


पीएलएम बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, कटनी


अधूरे वादों का सच


1. बच्चों का प्ले ग्राउंड- Swing, Slide, Sea-saw आदि तैयार नहीं!!!


2. 3.0 किमी जॉगिंग ट्रैक अभी तक आधा अधूरा !!!


3. क्लब हाउस, कम्युनिटी हॉल, स्विमिंग पूल, जिम, योग रूम, इत्यादि में से कुछ भी तैयार नहीं!!!


4. सुविधाओं सहित सीनियर सिटीजन पार्क आज तक तैयार नहीं!!!


बुकिंग के समय किए वादे आज तक पूरे नहीं किए गए !


मत्तल एंक्लेव के निवासी शांतिपूर्ण ढंग से विरोध दर्शाते हुए उपयुक्त वादों को पूरा करने की मांग करते हैं।


आयोजक : मित्तल रिलिजस एंड वैलफेयर सोसाइटी 


इन्ही सब मुद्दों को लेकर सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान अध्यक्ष सचिव समेत रहवासियो के द्वारा सांकेतिक रूप से धरना प्रदर्शन किया और वही बिल्डर्स की सदद्बुद्धि के लिए प्रदर्शन स्थल पर सदद्बुद्धि हवन कार्यक्रम आयोजित किया और अध्यक्ष सचिव द्वारा बयान में यह भी बताया गया कि हमारे इस प्रदर्शन करने के निर्णय से जानकारी प्राप्त हुई है कि हमारी जो मांग थी, बिल्डर्स द्वारा मौखिक रूपये से हमारी मांगो को पूरा करने का अस्वासन दिया गया है और वही हमारी जो अभी सिर्फ यह अस्वासन ही है परन्तु बिल्डर्स द्वारा हमारी ज़ब तक वह स्वम लिखित में या पूरी सोसाइटी कमिटी के सामने आकर यह ना कह दे ज़ब तक सांकेतिक रूप से यह प्रदर्शन जारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post