आलोनी घाट में श्री विघ्नहर्ता गणेश जी के विसर्जन के लिए तैयार कृषि उपज मंडी के व्यापारी



कटनी : आलोनी घाट में श्री विघ्नहर्ता गणेश जी के विसर्जन के लिए तैयार कृषि उपज मंडी के व्यापारी...


कृषि उपज मंडी समस्त सदस्यों के द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 06 सितंबर 25 दिन शनिवार को आज शाम हम सभी कृषि उपज मंडी सदस्यों की उपस्थिति में हम सभी आज पूरे दस दिनों के बाद श्री विघ्नहर्ता गणेश जी का विसर्जन किया जाना है और पूरे श्रद्धा पूर्ण रूप से हमारे समस्त कटनी कृषि उपज मंडी विक्रयताओं के सहयोग से श्री गणेश जी की सेवा की गईं और वही आज दिन शनिवार को समस्त कृषि उपज मंडी व्यापरियो के द्वारा आज दोपहर हवन पूजन का कार्यक्रम किया गया और उसके बाद कन्या भोज सम्पन्न के बाद श्री विघ्नहर्ता गणेश जी की विसर्जन के लिए अलोनी घाट में विसर्जन किया जाना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post