अनंत चतुर्दशी पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए कटनी पुलिस ने व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम पूरी तरह से कर लिए हैं।
दिनांक 06.09.25 दिन शनिवार को पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) ने थाना कोतवाली परिसर में पुलिस बल की ब्रीफिंग लेते हुए जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा और असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह रखने के लिए सख्त निर्देश जारी किए।
*चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर* - त्योहारों के दौरान धार्मिक स्थलों, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं संवेदनशील इलाकों में विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिलेभर में 450 से अधिक पुलिस बल सक्रिय रूप से ड्यूटी पर रहेगा। प्रत्येक थाना प्रभारी को सतर्क रहकर नियमित गश्त करने और जनता से संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
*असामाजिक तत्वों पर सख्त निगरानी* - कानून-व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की शांति भंग करने वाली गतिविधि पर तुरंत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
*सोशल मीडिया पर पैनी नजर*- साइबर टीम द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। भड़काऊ, आपत्तिजनक अथवा अफवाह फैलाने वाले संदेश/पोस्ट करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
*जुलूस और रैली पर नियमों की पाबंदी* - त्योहारों में निकाले जाने वाले जुलूस, रैली व सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए निर्धारित नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।
*नागरिकों से अपील* - जिला पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाएँ। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अफवाह की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
*“जिला पुलिस कटनी नागरिकों की सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है।”*
---



Post a Comment